Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsConstruction Halted for Electric Crematorium in Madhubani Due to Land Dispute

जमीन विवाद में अटका विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य

मधेपुरा में गुमटी नदी के किनारे बुडको द्वारा निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह का कार्य जमीन पर दावा लगने के कारण ठप हो गया है। 5.45 करोड़ की लागत से बन रहे इस शवदाह गृह का निर्माण फरवरी 2024 में शुरू हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 22 Feb 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में अटका विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य

मधेपुरा, नगर संवाददाता। बुडको की ओर से शहर के गुमटी नदी के किनारे निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य ठप हो गया है। 5. 45 करोड़ राशि क ी लागत से बनने वाले विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य फरवरी 2024 में शुरू हुई। शवदाह गृह निर्माण के दौरान जमीन के चारों ओर करीब चार फीट ऊंचा दिवाल बनाया गया। लेकिन चारदीवारी बनने के दौरान कुछ लोगों ने निर्माणाधीन जमीन पर अपना दावा ठोंक दिया। जमीन पर दावा ठोंकने वाले व्यक्ति ने क ोर्ट में नगर परिषद के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। जबकि नगर परिषद पूरी साक्ष्य के साथ संबंधित जमीन को सरकारी जमीन बता रहा है। करीब साढ़े पांच क ठ्ठा जमीन पर दावा ठोंकने के बाद बुडको ने शवदाह गृह निर्माण का कार्य रोक दिया है। शवदाह गृह नहीं बनने से शहरवासियों क ो भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहरवासी मुकेश कुमार, विकास कुमार, ध्यानी यादव, दिवाकर कुमार, दीपक कुमार आदि ने बताया कि शवदाह गृह का निर्माण शहरवासियों के हित में जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को शवदाह गृह निर्माण क ी दिशा में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें