नहाय खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय चैती छठ
मुरलीगंज में लोक आस्था का पर्व चैती छठ नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। चार दिवसीय अनुष्ठान में व्रतियों ने स्नान कर पूजन के बाद अरवा चावल और अन्य सामग्रियाँ ग्रहण की। बुधवार को निराहार रहकर खरना पूजा...

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र भर में लोक आस्था का पर्व चैती छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। चार दिवसीय अनुष्ठान चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय के साथ आरंभ हो गया। छठ व्रतियों ने स्नान कर घरों में गंगाजल लाकर पूजन करने के बाद अरवा चावल, सेंधा नमक, चने की दाल, कद्दू की सब्जी आदि ग्रहण कर 4 दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प लिया। वहीं बुधवार को छठव्रती पूरे दिन निराहार रहकर शाम में खरना पूजा करेंगी। बुधवार को खीर का प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा। गुरुवार को व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देगी और शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व संपन्न होगा। प्रखंड और नगर क्षेत्र में चैती छठ पर्व को लेकर उत्साह का माहौल बना है। हालांकि इस समय विभिन्न पूजन सामाग्री उपलब्ध होने में परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।