Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराChhath Festival Begins Four-Day Rituals Commence with Nahay Khay in Bishanpur

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय महापर्व छठ

बिशनपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ का शुभारंभ मंगलवार से हुआ। पहले दिन छठव्रतियों ने नहाय खाय किया। बुधवार को खरना के लिए तैयारी जारी है, जिसमें गेंहू धोकर सुखाया जा रहा है। बाजारों में छठ पूजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 5 Nov 2024 05:52 PM
share Share

बिशनपुर।निज संवाददाता लोक आस्था के महापर्व छठ का मंगलवार से शुभारंभ हो गया । नहाय खाय के साथ चार दिवसीय इस महान अनुष्ठान का विधिवत शुरुआत हुआ। मंगलवार को छठ महापर्व के पहले दिन छठव्रतियों ने स्नान धयान व पूजन करने के बाद भोजन ग्रहण करते हुए कद्दू भात खा नहाय खाय किया। वही बुधवार को होने वाले खरना को लेकर छठव्रतियों के द्वारा गेंहू साफ कर धोने के बाद सुखाया जा रहा है,जिससे खरना का प्रसाद व अर्ध्य के लिए ठेकुआ पूरी बनाया जाएगा। वही छठ पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है, कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर बाजार स्तिथ अन्य हाट बाजारों में छठ पूजन के सामग्रियों की कई दुकानें सज गई है। श्रद्धालुओं के द्वारा छठ पर्व के लिए डाला, सूफ नारियल, ईख,अरगद पात,फल व अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी शुरी कर दी गई है। वही श्रद्धालुओं के द्वारा छठ घाट के साफ साफ व अन्य तैयारियों को भी गति दिया जा रहा है। गौरतलब है कि चार दिवसीय लोक आस्था के इस महापर्व के पहले दिन मंगलवार को नहाय खाय, दूसरे दिन बुधवार की संध्या में खरना, तीसरे दिन गुरुवार की संध्या में अस्ताचलगामी सूर्य तथा चौथे दिन शुक्रवार की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही इस महान अनुष्ठान का विधिवत समापन होगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें