Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराChausa Animal Hospital Faces Severe Shortage of Doctors and Medicines

चौसा के पशु अस्पताल में लटक रहा ताला

चौसा के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के चनसूरी टोला में स्थित पशु अस्पताल कई सालों से बीमार है। यहां पर बीमार पशुओं के लिए न दवा उपलब्ध है और न ही डॉक्टर। ग्रामीण झोला छाप चिकित्सकों से इलाज कराने को मजबूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 14 Nov 2024 01:23 AM
share Share

चौसा। अरजपुर पश्चिमी पंचायत के चनसूरी टोला में स्थापित पशु अस्पताल खुद कई सालों से बीमार चल रहा है। यहां पर बीमार पशुओं के लिए न तो कभी दवा उपलब्ध रहती है न ही कभी डॉक्टर रहते है। जिसके कारण इस इलाके के ग्रामीण झोला छाप चिकित्सों से अपने मवेशीयों का इलाज कराने को मजबूर है। ग्रामीण परमानंद मंडल, अशोक मंडल, मनोज मंडल, जगत लाल मंडल, राजो मंडल, जालो मंडल, कीर्ति नारायण मंडल आदि ने कहा कि यहां पर पशु अस्पताल स्थापित हुए लगभग बारह साल बीतने लगा लेकिन कभी भी यहां पर डाक्टर तो दूर कंपाउंड भी नही आया है। मात्र एक नाईट गार्ड कभी कभार आते है और अस्पताल के चारो तरफ घुम फिर के निकल जाते है। मुकेश मंडल, दिलीप मंडल, सुरेन्द्र यादव, सुमित यादव, अरूण कुमार मंडल, सोना झा, सुजीत यादव, बिलास मंडल आदि ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण इलाके में मवेशियों के निशुल्क इलाज करने लिए स्थापित किया गया यह अस्पताल अपने मकसद से भटक गया है। इस अस्पताल में दवा और डाक्टर नही रहने के कारण उन लोगो को झोला छाप चिकित्सक से मवेशियों का इलाज कराने से आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ा रहा है। ग्रामीणों ने इस अस्पताल में संबंधित विभाग के अधिकारियो से दवा और डाक्टर उपलब्ध कराने की मांग की है।

चौसा के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गुलाब चंद्र कुमार साह ने बताया कि विभाग में स्टाप की घोर कमी है। स्टाफ की कमी के कारण पशुपालकों को सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वरीय अधिकारियो से स्टाप बढ़ाने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें