Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsChandrashekhar Criticizes Government for Neglecting Dalits and Marginalized Communities

वंचितों के अधिकार को छीन रही है केंद्र सरकार

सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दलित और वंचितों के अधिकारों का सम्मान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने तेजस्वी यादव की भूमिका की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 25 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
वंचितों के अधिकार को छीन रही है केंद्र सरकार

मधेपुरा निज प्रतिनिधि । सदर विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र और राज्य सरकार को कटघरे में लिया। उन्होंने कहा कि दलित, वंचित लोगों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। चंद्रशेखर ने कहा कि राजद समाज के वंचित, दलित, शोषित के अधिकार की लड़ाई लड़ती है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती अवसर पर दलित वंचित चेतना सह सम्मान समारोह का आयोजन कला भवन मधेपुरा में आयोजित किया गया है। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति होगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सरकार में रहते लाखों लोगों को नौकरी दी। लाखों नौकरी का प्रस्ताव दिया था। जाति आधारित गणना तेजस्वी की देन है। लेकिन केंद्र की साजिश के कारण कोर्ट में मामला चला गया। अब जब तेजस्वी की सरकार बनेगी तब गरीबों को उनका वाजिब हक मिलेगा। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। उन्हें देश और राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए। मौके पर मुन्ना यादव, रामकृष्ण यादव, योगेंद्र राम, पंकज यादव, डॉ. केडी यादव सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें