स्कूल के स्मार्ट क्लास से कंप्यूटर की चोरी
मुरलीगंज में आदर्श मध्य विद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम से अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर और अन्य उपकरण चुरा लिए। एचएम अंबिका कुमारी ने थाने में शिकायत दी। 31 दिसंबर को उपकरण रखे गए थे और 15 जनवरी को विद्यालय...
मुरलीगंज निज प्रतिनिधिशहर के मिडिल चौक स्थित आदर्श मध्य विद्यालय को मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए स्मार्ट क्लास रूम से कंप्यूटर और अन्य उपकरण चुरा ले गया। घटना को लेकर विद्यालय के एचएम अंबिका कुमारी ने थाने में आवेदन दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षकों से पूछताछ कर चोरी की घटना का जायजा लिया। एचएम अंबिका कुमारी ने बताया कि 31 दिसंबर को बच्चों को कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए सीपीयू, प्रिंटर, मॉनिटर, बैटरी इंवर्टर सहित अन्य उपकरण कंप्यूटर कक्षा में रखा गया था। इंजीनियर के द्वारा उपकरण सेट नहीं किए जाने के कारण सारे उपकरण सील पैक ही थे। उन्होंने बताई कि 13 जनवरी को विद्यालय बंद करने के बाद 15 जनवरी की सुबह विद्यालय पहुंचने के बाद जब सभी क्लास रूम को खोलने गयी तो कंप्यूटर कक्ष का ताला गायब था और कंप्यूटर कक्ष खुला हुआ था। उसने बताया कि नवम्बर माह में भी कंप्यूटर कक्षा से करीब पांच लाख रुपए के उपकरण की चोरी हुई थी। इसकी शिकायत थाने में दर्ज है। इस बार भी लाखों रुपए के उपकरणों की चोरी हुई है। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है। थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।