बीएनएमयू में गेस्ट फैकल्टी की बहाली को लेकर सरगर्मी तेज
बीएनएमयू में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए गेस्ट टीचर की बहाली प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कुलपति ने जल्द प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। लगभग चार सौ सीटों के लिए आवेदन किए गए हैं और...
मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होने की संभावना बढ़ गई है। विश्वविद्यालय ने पीजी विभाग और कॉलेजों में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए गेस्ट टीचर की बहाली प्रक्रिया शुरू किया जा रहा है। कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने गेस्ट टीचर की बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। इस बाबत कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय ने बताया कि आवेदित अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच कर जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। मालूम हो कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए करीब चार महीने पहले ही आवेदन किया गया था। विभिन्न विषयों में करीब चार सौ सीटों के लिए गेस्ट टीचर की बहाली होनी है। आवेदन लेने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा अब कागजातों की जांच प्रक्रिया शुरू करने का मन बनाया है। विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और अंगीभूत कॉलेजों में बड़ी संख्या में शिक्षकों का पद रिक्त है। हर साल शिक्षक सेवा निवृत भी हो रहे हैं।
आयोग से भी शिक्षकों का हो रहा चयन: बीएनएमयू में आने वाले समय में शिक्षकों की कमी से पठन पाठन पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा भी विभिन्न विषयों में शिक्षकों का चयन कर बीएनएमयू भेजा जा रहा है। शेष सीटों पर गेस्ट टीचर की बहाली होने से समस्या का समाधान हो जाएगा।
चयन समिति की होगी बैठक: बीएनएमयू में गेस्ट टीचर की बहाली के लिए चयन समिति की बैठक होगी। इसके लिए एक्सपर्ट का लिस्ट तैयार किया जाएगा। कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में बहाली प्रक्रिया जल्द ही पूरा किया जाएगा। बहाली प्रक्रिया शुरू होने से शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।