Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराBNMU to Address Teacher Shortage Soon with Guest Teacher Recruitment

बीएनएमयू में गेस्ट फैकल्टी की बहाली को लेकर सरगर्मी तेज

बीएनएमयू में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए गेस्ट टीचर की बहाली प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कुलपति ने जल्द प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। लगभग चार सौ सीटों के लिए आवेदन किए गए हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 21 Nov 2024 01:12 AM
share Share

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होने की संभावना बढ़ गई है। विश्वविद्यालय ने पीजी विभाग और कॉलेजों में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए गेस्ट टीचर की बहाली प्रक्रिया शुरू किया जा रहा है। कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने गेस्ट टीचर की बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। इस बाबत कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय ने बताया कि आवेदित अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच कर जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। मालूम हो कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए करीब चार महीने पहले ही आवेदन किया गया था। विभिन्न विषयों में करीब चार सौ सीटों के लिए गेस्ट टीचर की बहाली होनी है। आवेदन लेने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा अब कागजातों की जांच प्रक्रिया शुरू करने का मन बनाया है। विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और अंगीभूत कॉलेजों में बड़ी संख्या में शिक्षकों का पद रिक्त है। हर साल शिक्षक सेवा निवृत भी हो रहे हैं।

आयोग से भी शिक्षकों का हो रहा चयन: बीएनएमयू में आने वाले समय में शिक्षकों की कमी से पठन पाठन पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा भी विभिन्न विषयों में शिक्षकों का चयन कर बीएनएमयू भेजा जा रहा है। शेष सीटों पर गेस्ट टीचर की बहाली होने से समस्या का समाधान हो जाएगा।

चयन समिति की होगी बैठक: बीएनएमयू में गेस्ट टीचर की बहाली के लिए चयन समिति की बैठक होगी। इसके लिए एक्सपर्ट का लिस्ट तैयार किया जाएगा। कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में बहाली प्रक्रिया जल्द ही पूरा किया जाएगा। बहाली प्रक्रिया शुरू होने से शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें