बीएनएमयू के छह शोधकर्ता हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित
मधेपुरा में आयोजित द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बीएनएमयू के छह शोधकर्ताओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। दासेन्दर कुमार, डॉ. एमडी कैशर आलम, डॉ. मुकेश कुमार उपाध्याय, डॉ. अविनाश...

मधेपुरा। संवाद सूत्र। कोशांबी फाउंडेशन इंडिया डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग तथा भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ऑन मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च एंड प्रैक्टिस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड इन्नोवेशन में बीएनएमयू के छह शोधकर्ता सम्मानित किए गए। जिन शोधार्थियों को सम्मानित हुए उनमें दासेन्दर कुमार को सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड, डॉ.एमडी कैशर आलम को एक्सीलेंस इन रिसर्च अवार्ड, डॉ.मुकेश कुमार उपाध्याय को सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड डॉ.अविनाश कुमार को एक्सीलेंस इन रिसर्च अवार्ड से सम्मानित हुए जबकि डॉ. गणेश खान को सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड से और मनोज कुमार को एमिनेंट साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किए। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित होने से शोधार्थियों में खुशी है। शोधार्थियों में मुकेश उपाध्याय ने बताया कि
इस सम्मेलन का उद्देश्य सतत विकास और नवाचार के क्षेत्र में बहु-विषयक अनुसंधान को बढ़ावा देना था। इसमें विभिन्न देशों के विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और विद्वानों ने भाग लिया और अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर बीएनएमयू जंतु विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार के निर्देशन में शोध कर रहे छह छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।