Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsBNMU Announces Upcoming Results and Practical Exams for Various Courses

होली की छुट्टी के बाद शुरू होगा बीएनएमयू में परीक्षाओं दौर

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में इस महीने के अंत तक विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित होने की संभावना है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र के अनुसार, स्नातक थर्ड सेमेस्टर की उत्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 14 March 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
होली की छुट्टी के बाद शुरू होगा बीएनएमयू में परीक्षाओं दौर

मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में इस महीने के अंत तक विभिन्न कोर्सों का रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग रिजल्ट प्रकाशित करने की तैयारी तेज कर दी है। विभिन्न कोर्सों का कॉपी मूल्यांकन कार्य संपन्न हो चुका है। जबकि कुछ का मूल्यांकन कार्य इस सप्ताह शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि 18 मार्च से स्नातक थर्ड सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू होगा। एक सप्ताह के अंदर मूल्यांकर्य पूरा कर ली जाने की संभावना है। वहीं, स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का मूल्यांकन कार्य संपन्न हो चुका है। इसका टेबुलेशन कार्य होली की छुट्टी के बाद शुरू हो जाएगा। इसके अलावा एमएड परीक्षा का प्रकाशन इस सप्ताह में कर दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक नॉन कॉलेजिएट छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरा कर जल्द परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। पीएचडी एडमिशन टेस्ट परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशन के लिए छात्र संगठन लगातार मांग करते रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि होली की छुट्टी के बाद विभिन्न कोर्सों की परीक्षाएं शुरू होगी। परीक्षा विभाग ने कई कोर्स की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर स्नातक पार्ट टू परीक्षा-2025 (ओनली नॉन कॉलीजियेट स्टूडेंट्स) का परीक्षा फॉर्म यूएमआईएस पोर्टल द्वारा ऑनलाइन माध्यम में भरने की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि बिना विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि 18 मार्च तक एवं विलंब शुल्क के साथ 19 एवं 20 मार्च तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी जानकारी तथा दिशा निर्देश यूएमआईएस पोर्टल पर दी गई है। दूसरी ओर बीएनएमयू के परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट वन फर्स्ट सेमेस्टर दिसम्बर 2024 की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर दिसम्बर-2024 की प्रैक्टिकल (प्रायोगिक) मौखिकी परीक्षा 18 से 20 मार्च 2025 तक का कार्यक्रम निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि संबंधित स्टूडेंट्स अपने- अपने कॉलेज से संपर्क कर संबंधित विषय का प्रैक्टिकल परीक्षा की जानकारी प्राप्त करें। बीएनएमयू में चार वर्षीय डिग्री कोर्स के प्रथम सेमेस्टर दिसम्बर 2024 की सम्बन्धित विषयों की प्रायोगिक, मौखिकी परीक्षा संचालन एवं सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति कर दी है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रायोगिक, मौखिकी परीक्षा संचालन एवं सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न महाविद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य को केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया गया है। प्रायोगिक, मौखिकी परीक्षा होली के पहले हुए प्रैक्टिकल में छूटे अछत्रों का प्रैक्टिकल 18 से 20 मार्च तक सुविधानुसार आयोजित करना है। साथ ही सभी विषयों का सीआईए मार्क्स एवं सम्बन्धित विषयों का प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक यूएमआईएस के पोर्टल पर 21 मार्च तक अनिवार्य रूप से अपलोड करना है।

कोट

विभिन्न कोर्सों का रिजल्ट जल्द ही प्रकाशित करने की तैयारी चल रही है।

डॉ. शंकर कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें