बीएनएमयू के नव संबंधन कॉलेज में नामांकन की तिथि घोषित
बीएनएमयू ने सात नए डिग्री कॉलेजों के लिए नामांकन तिथियों की घोषणा की है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर को खोला जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर को पूरी होगी। छात्रों को...
मधेपुरा निज प्रतिनिधि। बीएनएमयू में सात नए डिग्री कॉलेजों को संबद्धता मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी करने के बाद नामांकन की तिथि घोषित कर दी है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इन कॉलेजों को संबद्ध की स्वीकृति मिली है। विश्वविद्यालय ने इसके लिए विशेष तिथि की घोषणा की है। डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन से वंचित वे जिन्होंने आवेदन नहीं किया था उनके लिए भी मौका दिया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) में नव संबंधन प्राप्त सात कॉलेजों में नामांकन होगी। उन्होंने बताया कि वीमेन्स कॉलेज, मधेपुरा, ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज पटुआहा सहरसा, भोला पासवान शास्त्री कॉलेज, बभनगामा
इवनिंग कॉलेज, मधेपुरा, दिनेश किरण डिग्री कॉलेज, गम्हरिया, देव नन्दिनी डिग्री महाविद्यालय, बखरी, मधेपुरा, माण्डवी रणजीत कॉलेज, विराटपुर में नामांकन होगी। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं नामांकन लिया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन 28 अक्टूबर सोमवार को एक दिन के लिए यूएमआईएस पोर्टल को खोला जाएगा। छात्र नामांकन के आवेदन किया जाएगा। आवेदित छात्रों का नामांकन 29 अक्टूबर को लिया जाएगा। उसी दिन कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय को कन्फर्मेशन किया जाएगा।
बॉक्स::
कॉलेजों को दिया गया निर्देश: बीएनएमयू के सात कॉलेजों में नामांकन के लिए कॉलेजों को दायित्व सौंपा गया है। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि
महाविद्यालयों का दायित्व है कि यूएमआईएस पोर्टल पर आवेदकों द्वारा दिये गये ब्यौरा एवं नामांकन के समय प्रस्तुत अंक पत्र, लिंग एवं अन्य अभिलेखों की जांच मूल अभिलेखों से किया जाना आवश्यक है। विसंगति की स्थिति में सभी उत्तरदायित्व महाविद्यालय का होगा। नामांकन का यह अंतिम अवसर है।
बॉक्स:::
नामांकन से वंचित छात्रों को मिलेगा फायदा: बीएनएमयू में नव संबंधन कॉलेज में नामांकन के लिए स्पेशल डेट देने से नामांकन से वंचित छात्रों को फायदा होगा। डॉ. अशोक कुमार, डॉ. माधवेंद्र झा, डॉ. रजनीश रंजन, डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए इच्छुक छात्र सोमवार को यूएमआईएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इसके बाद दूसरे दिन यानी मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नए कॉलेज को संबद्धता मिलने पर छात्रों में खुशी व्याप्त है।
बॉक्स::
बिना आवेदन नहीं होगा नामांकन: बीएनएमयू में नव संबंधन प्राप्त कॉलेजों में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को यूएमआईएस पोर्टल पर आवेदन करना होगा। जिन छात्रों ने पहले आवेदन किया है लेकिन उनका नामांकन कहीं नहीं हो सका है वैसे छात्रों को भी फिर से आवेदन करना पड़ेगा। सभी कॉलेज मिलाकर करीब आठ हजार सीटों की वृद्धि होगी। कई विषयों में सीट की कमी के कारण बड़ी संख्या में छात्र नामांकन से वंचित हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।