नए कोर्स शुरू करने की एकेडमिक काउंसिल में हुई चर्चा
मधेपुरा में बीएनएमयू की एकेडमिक काउंसिल की बैठक कुलपति प्रो. बीएस झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में परीक्षा समिति के निर्णयों पर विचार किया गया और पीजी डिप्लोमा इन स्ट्रेस मैनेजमेंट, योगा थेरिपी और...
मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू में शनिवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक कुलपति की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। कुलपति प्रो. बीएस झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विश्वविद्यालय के परीक्षा समिति के निर्णय को पारित किया गया। बैठक में पीजी डिप्लोमा इन स्ट्रेस मैनेजमेंट, योगा थेरिपी और गांधियन थॉट कोर्स शुरू करने पर पूर्व में लिए गए निर्णय पर चर्चा हुई। इसे नव शिक्षण एवम शिक्षण समिति को भेजने का निर्णय हुआ। मनोविज्ञान में सर्टिफिकेट कोर्स इन डाटा एनालिसिस, डिप्लोमा कोर्स इन एंगल एंड सुसादियल मैनेजमेंट पर चर्चा हुई। मनोविज्ञान विभाग द्वारा फरवरी में एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन का प्रसत्व रखा। यूजीसी के स्वयं प्रोग्राम विश्वविद्यालय में शुरू करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी विभाग के अध्यक्ष, डीन सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।