Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsBN Mandal University to Hold 6th Convocation Ceremony on February 18 2024

बीएनएमयू में 18 फरवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी हुई तेज

बीएन मंडल विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 18 फरवरी को आयोजित होगा। कुलपति ने परीक्षा विभाग को छात्रों की सूची और टॉपरों की जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। गोल्ड मेडल और विशेष प्रमाण पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 20 Jan 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on

मधेपुरा निज प्रतिनिधि । बीएन मंडल विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह 18 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। राजभवन से मिली स्वीकृति के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति ने खासकर परीक्षा विभाग को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने परीक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि जिन सत्रों का प्रमाणपत्र दिया जाएगा उन सत्रों से छात्रों की सूची विभागवार तैयार करें। साथ सभी विषयों के टॉपरों की सूची को एकत्रित करें। कुलपति ने बताया कि टॉपर को गोल्ड मेडल के साथ एक विशेष प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण छात्रों को जॉब में वेटेज नहीं मिल पाता है। इसीलिए टॉपरों को अलग से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कुलपति डॉ. बीएस झा ने कहा कि मेडल की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। सिल्वर पर गोल्ड का पानी चढ़ने के नाम पर दूसरा मेटल स्वीकार नहीं होगा। कुलसचिव डॉ. बिपिन कुमार राय ने बताया कि डिग्री उपाधि लेने के लिए छात्र 27 जनवरी तक अपने आवेदन परीक्षा विभाग में जमा कर सकते हैं। दीक्षांत समारोह में पीजी (2020-22, 2021-23, 2022-24 बैच), एमएड (2021-23, 2022-24 बैच), एमएलआईएस (2022-23, 2023-24 बैच) के छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। साथ ही 23 अगस्त 2023 के बाद पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले शोधार्थियों को भी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। छात्रों को अपने आवेदन के साथ सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रमाणित छायाप्रति संबंधित विभाग और महाविद्यालय से अग्रसारित कराकर जमा करनी होंगी। दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय में तैयारी तेज कर दी गई है। कुलसचिव ने बताया कि विभिन्न उपाधियों के लिए शुल्क का निर्धन कर दिया गया है। स्नातकोत्तर के सभी विभागों, एमएलआइएस और एमएड के लिए 15 सौ रुपए और पीएचडी के लिए तीन हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं।

दीक्षांत समारोह में ड्रेस कोड का हुआ फैसला: बीएनएमयू में 18 फरवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में डिग्री और उपाधि लेने वालों के लिए ड्रेस कोड का निर्धारण कर दिया गया है। छात्रों के लिए सफेद कुर्ता एवं पजामा या उजली धोती एवं उजला कुर्ता का निर्धारण किया गया है। छात्राओं के लिए खादी सलवार (उजला) लेमन येलो कुर्ता या

खादी की साड़ी लेमन येलो लाल बॉर्डर के साथ तथा लाल ब्लॉज। यह ड्रेस अभ्यर्थियों को खुद बनवाना पड़ेगा। जबकि पीला मालविया पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला पीला अंगवस्त्रम विश्वविद्यालय के मोनोग्राम के साथ विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि पूर्व में खरीदे गए कुछ अंगवस्त्रम बचा हुआ है उसका भी उपयोग इस दीक्षांत में हो जाएगा। जिससे विश्वविद्यालय को कुछ बचत होगी।

अनुश्रवण समिति लगातार कर रही है बैठक: बीएनएमयू में 18 फरवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह के लिए कुलपति प्रो. बीएस झा की अध्यक्षता में बनाई गई अनुश्रवण समिति की बैठक लगातार हो रही है। कुलपति ने बताया कि कुलाधिपति सह राज्यपाल से मिलकर मुख्य अतिथि के लिए निर्देश मांगा जाएगा। उनके निर्देश के अनुसार ही मुख्य अतिथि के नाम की घोषणा की जाएगी। फिलहाल विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयों को सक्रिय रह कर काम करने को कहा गया है।

परीक्षा विभाग में जमा हो रहा है आवेदन: बीएनएमयू में दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र लेने के लिए अहर्ता प्राप्त छात्रों द्वारा आवेदन किया जा रहा है। प्राप्त आवेदन को परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र जांच कर संबंधित कार्यालय को भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी तक आवेदन लिया जाएगा। प्राप्त आवेदन के अनुसार हो प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल बनाया जाएगा।

कोट

दीक्षांत समारोह को लेकर खासकर परीक्षा विभाग को विशेष निर्देश दिया गया है। समारोह को सफल बनाने के लिए अधिकारी और कर्मचारी को दायित्व दिया गया है।

प्रो. बीएस झा, कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें