उदाकिशुनगंज: निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : एसडीएम
उदाकिशुनगंज में एसडीएम एसजेड हसन की अध्यक्षता में बीएलओ की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में 23 और 24 नवंबर को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए विशेष कैंप आयोजित करने की योजना बनाई गई।...
उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। राजनंदन कला भवन में शुक्रवार को एसडीएम एसजेड हसन की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित अहम कार्य को लेकर बीएलओ की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उन्होंने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की बिशेष रूप से चर्चा की।इस दौरान बीएलओ को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान एसडीएम ने बताया गया कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत 23 और 24 नवंबर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम में सुधार करने तथा मृत मतदाताओं एवं स्थान परिवर्तन करने वाले मतदाताओं का नाम हटाने के लिए सभी बीएलओ को प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है।एसडीएम द्वारा बैठक में बताया गया कि पूर्व में भी 2 व 3 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया गया था।उसके बाद अब द्वितीय विशेष कैंप 23 एवं 24 नवंबर को किया जाना है। उक्त तिथि को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर निर्वाचन का कार्य करेंगे। अगर किसी भी मतदान केंद्र पर प्रपत्र-6, 7 एवं 8 प्रतिवेदन शून्य प्राप्त होता है तो इसे निर्वाचन कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता माना जायेगा। इस स्थिति में संबंधित बीएलओ के स्पष्टीकरण व वेतन भुगतान पर रोक से आगे की कार्रवाई की जायेगी।ऐसे लोगों के विरुद्ध एसडीएम ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा-32 के तहत कार्रवाई किये जाने की बातें कही है। उल्लेखनीय है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के क्रम में योग्य निर्वाचकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं।
डोर टू डोर जायेंगे बीएलओ :
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम एसजेड हसन ने सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी ( बीएलओ ) को युवाओं / जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, ऐसे लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए बीएलओ को प्रतिदिन डोर टू डोर सर्वे अभियान चालने के निर्देश दिये। ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित नहीं रह सकें।
एसडीएम ने सभी बीएलओ को कहा कि नए मतदाता का नाम जोड़ने, मृत मतदाता का नाम हटाने और छुटे हुए मतदाता का नाम जोड़ने को लेकर 23 नवंबर और 24 नवंबर 2024 को संबंधित मतदान केंद्र पर विशेष कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि विशेष कैंप के माध्यम से नए मतदाता का नाम जोड़ने, मृत मतदाता का नाम हटाने और छुटे हुए मतदाता का नाम जोड़ने में लोगों को सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।