Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsBihari Ganj Woman Seriously Injured in Shooting Linked to Alcohol Dispute

गोली मारने वाले बदमाशों की नहीं हुई पहचान

बिहारीगंज के आदिवासी टोला में मंगलवार शाम को बदमाशों द्वारा गोली लगने से ललिता कुमारी (30) गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शराब के धंधे को लेकर विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 16 Jan 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on

बिहारीगंज, निज प्रतिनिधिनगर पंचायत के वार्ड चार कुश्थन कोठी टोला (आदिवासी टोला) में मंगलवार की शाम बदमाशों की गोली से जख्मी महिला की हालत गंभीर बनी है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला का इलाज किया जा रहा है। गोली लगने मारने वाले बदमाशों की पहचान नहीं की जा सकी है। मालूम हो कि आदिवासी टोला में चुलाई शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। आशंका जतायी जा रही है कि शराब के धंधे को लेकर ही बदमाशों के बीच विवाद हुआ होगा। बदमाशों की गोली लगने से ललिता कुमारी (30) घायल हो गयी। अनिल मरांडी ने अपनी पत्नी को ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार दास ने बताया कि गोली महिला के पीठ में फंसे रहने की आशंका को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सीएचसी से रेफर किए जाने के बाद परिजनों ने महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि गोली लगने से जख्मी महिला का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। महिला की ओर से आवेदन नहीं दिए जाने के कारण केस दर्ज नहीं हो पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें