बीएनएमयू को अनुदान की राशि मुहैया नहीं कराए जाने से शिक्षक और कर्मचारियों में आक्रोश
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बीएनएमयू को अनुदान की राशि नहीं मिलने से कॉलेज कर्मियों में नाराजगी बढ़ रही है। पिछले अनुदान का उपयोगिता प्रमाण पत्र न देने का मामला उठ रहा है। प्रधानाचार्य संघ ने...
मधेपुरा निज प्रतिनिधि। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संबद्ध कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों को परीक्षाफल आधारित दिए जाने वाले अनुदान की राशि बीएनएमयू को मुहैया नहीं कराए जाने से कॉलेज कर्मियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। सरकार द्वारा राज्य के लगभग सभी विश्वविद्यालयों को अनुदान की राशि मुहैया करा दी है लेकिन बीएनएमयू को इससे वंचित रखा गया है। विभाग का कहना है कि बीएनएमयू से पिछले अनुदान का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है जबकि विश्वविद्यालय का कहना है कि उन्होंने उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को भेज दिया है। सरकार और विश्वविद्यालय के चक्कर में अनुदानित कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी पीस रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2016-2017 में तीन कॉलेजों द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है। ये तीनों कॉलेज अब पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीन है। अनुदान नहीं मिलने से नाराज शिक्षक संघ लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं। अब प्रधानाचार्य संघ ने भी मोर्चा खोल दिया है। बिहार प्रदेश अनुदानित डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य महासंघ के प्रधान महासचिव सह यूवीके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. माधवेद्र झा एवं अध्यक्ष सह मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने बीएनएमयू के कुलपति डॉ. बिमलेन्दु शेखर झा से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया। दोनों संघीय पदाधिकारियों ने कुलपति से अनुदानित डिग्री महाविद्यालयों की स्थिति और बिहार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुदानित डिग्री महाविद्यालयों के प्रयास तथा कुछ महाविद्यालयों के लापरवाह शासी निकाय एवं तदर्थ समिति की हरकत से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पर रहे दुष्प्रभाव की व्यापक रूप से चर्चा की। दोनों नेताओं ने कुलपति से सभी अनुदानित कॉलेज के प्रधानाचार्य और शासी निकाय की बैठक बुलाने की मांग की है। डॉ. झा और डॉ. कुमार ने कहा कि बैठक में शासी निकाय के सचिव और प्रधानाचार्य को पूर्व के वितरित अनुदान राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र, शासी निकाय गठन की अधिसूचना की प्रति एवं अन्य आवश्यक अभिलेखों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए आदेश देने की मांग की। प्रधान महासचिव डॉ. माधवेंद्र झा और अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने कुलपति से अनुरोध किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया विवि प्रशासन को भी बैठक में भाग लेने का आग्रह किया जाए। इसकी ससमय सूचना संबंधित पदाधिकारी को दी जाए।
13 जनवरी को बुलाई गई बैठक स्थगित: बीएनएमयू में अनुदान की राशि का वितरण और शासी निकाय से संबंधित बैठक 13 जनवरी को बुलाई गई थी। लेकिन उस बैठक को स्थगित कर दी गई है। इस बाबत कुलसचिव ने बताया की बैठक स्थगित होने की जानकारी उन्हें नहीं है। दूसरी ओर प्रधानाचार्य संघ के महासचिव डॉ. माधवेंद्र झा ने बताया कि कुलपति से हुई वार्ता से बैठक स्थगित होने की जानकारी उन्हें दी गई है। उन्होंने बताया कि कुलपति के कार्यालय से सूचना प्राप्त हुई है कि कुलपति को शिक्षा विभाग, पटना में राजकीय स्तर पर वार्ता हो गई है। ऐसे महाविद्यालय जिन्होंने उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है उनका आगे सत्रों का आवंटन निर्गत नहीं होगा तथा राजकीय स्तर से ही कारवाई प्रारम्भ होगी। शेष महाविद्यालय जिन्होंने उपयोगिता प्रमाण पत्र स समय जमा किया है, उनका शीघ्र भुगतान प्रारम्भ किया जा रहा है।
कोट
अनुदानित कॉलेज के मामले को कुलपति के समक्ष रखा गया। उन्होंने इसके त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया है।
डॉ. माधवेंद्र झा, महासचिव, प्रदेश प्रधानाचार्य संघ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।