बीपीएससी टीआरई फोर से पूर्व एसटीईटी करने को ले हाईकोर्ट में याचिका दायर
बिहार में शिक्षक भर्ती के चौथे चरण की तैयारी के बीच, छात्र नेता अमृत कुमार अमरकांत ने एसटीइटी के आयोजन की मांग की। उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर पटना उच्च...
मधेपुरा निज प्रतिनिधि। बिहार में शिक्षक भर्ती की चौथे चरण की सुगबुगाहट को देखते हुए छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत कुमार अमरकांत ने शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों से मिलकर बीपीएससी टीआरई 4 से पहले एसटीइटी आयोजन करने की बात रखी। लेकिन अधिकारीयों द्वारा सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के कारण बुधवार को पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर किया। अमृत कुमार अमरकांत ने मांग किया कि बीपीएससी टीआरई 4 से पहले एसटीईटी का आयोजन हो। जिसमे बीएड सत्र 2022-24 एवं स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 में उत्तीर्ण हुए या एपीयरिंग छात्रों को भी मौका मिले। उन्होंने बताया कि विगत एसटीइटी परीक्षा जो जून में आयोजित हुई थी उस परीक्षा में भी सत्र विलंब होने के वजह से हजारों छात्रों को पहले फॉर्म भरने से वंचित कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।