विभागीय उदासीनता का शिकार तुलसिया का स्टेडियम
बिहारीगंज के तुलसिया में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत निर्मित स्टेडियम की देखभाल न होने से स्थानीय खिलाड़ियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद, स्टेडियम का बुनियादी...
बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत राजकीय बुनियादी विद्यालय तुलसिया की जमीन पर बनाए गए स्टेडियम का लाभ इलाके के खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रहा है। लाखों रुपए खर्च कर स्टेडियम तो बनाया गया, लेकिन उसकी देखभाल और मेंटेनेंश को लेकर उदासीनता बरती गयी। लिहाजा यह स्टेडियम क्षतिग्रस्त होने लगा है। असामाजिक तत्वों के जमावड़ा के बीच स्टेडियम के बाथरूम का किवाड़ आदि धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। जानकारी हो कि बिहारीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में कोई स्टेडियम नहीं है। भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए गये स्टेडियम की दिवाल पर लगे बोर्ड पर सूचना पट्ट के अनुसार जून 2023 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। बीडीओ भरत कुमार सिंह ने बताया कि जमीन उपलब्ध होने पर पंचायत स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कराया जा सकता है। तुलसिया स्टेडियम का जायजा लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।