पोस्टऑफिस में दूसरी बार चोरी की कोशिश
बिहारीगंज में बदमाशों ने एक बार फिर पोस्ट ऑफिस में चोरी करने की कोशिश की, लेकिन तिजोरी खोलने में असफल रहे। यह घटना पिछले पांच दिनों में दूसरी बार हुई है। चोरों ने वेंटिलेटर के जरिए घुसकर तिजोरी तोड़ने...
बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर पोस्ट ऑफिस को निशाना बनाते हुए चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन पोस्ट ऑफिस में रखे तिजोरी नहीं खोल पाया। पांच दिनों में दूसरी बार पोस्ट ऑफिस में चोरी करने का प्रयास किया गया था। बताया गया कि वेंटिलेटर के जरिए बदमाश पोस्ट ऑफिस के अंदर घुसा। सभी टेबल, काउंटर, दराज खंगालने के बाद बदमाशों ने तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन तिजोरी खोलने और तोड़ने में सफल नहीं हुआ। बताया गया कि पांच दिन पहले चोरी के प्रयास में चोरों ने तिजोरी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद विभागीय स्तर से दूसरी तिजोरी मंगाई गयी थी। एक सप्ताह के अन्दर दो बार पोस्ट ऑफिस को निशाना बनाने की घटना से बेखौफ चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। उप डाकपाल शिवेश कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस खोलने पर चोरों के फिर से अंदर घुसने का पता चला। चोरी की नियत से पोस्ट ऑफिस में घुसे चोरों ने तिजोरी तोड़ने के प्रयास में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे पहले 28 अक्टूबर को हुई पहली घटना में केस दर्ज कराया गया था। इस बार चोर तिजोरी तोड़ने में नाकाम रहने पर पोस्ट ऑफिस में लगा इन्वर्टर खोलकर ले गये। पोस्ट ऑफिस के वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी है। मामले में कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।