Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsBhupendra Narayan Mandal University Plans Convocation Ceremony in 2024

बीएनएमयू में दीक्षांत समारोह आयोजित करने को ले विश्वविद्यालय में सुगबुगाहट शुरू

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। विश्वविद्यालय ने राज भवन से तिथि निर्धारण और स्वीकृति के लिए पत्र लिखा है। पीएचडी और पीजी छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 5 Nov 2024 12:17 AM
share Share
Follow Us on

मधेपुरा निज प्रतिनिधि। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित करने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह की स्वीकृति के लिए राज भवन को पत्र लिखा है। विश्वविद्यालय ने राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर से दीक्षांत समारोह की तिथि का निर्धारण करने और दीक्षांत में आने की स्वीकृति का आग्रह किया है। कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय ने बताया कि पीएचडी और पीजी स्तर की पढ़ाई कर उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र और उपाधि दी जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय में आंतरिक विचार विमर्श जारी है। राज भवन से तिथि का निर्धारण होने के बाद तैयारी तेज कर दी जाएगी। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति के हाथों छात्र छात्राएं प्रमाण पत्र और उपाधि ग्रहण करते हैं। जिसकी छात्रों की उत्सुकता रहती है। पीजी, एमएड, एमडी, एमएस, पीएचडी की परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र और उपाधि से सम्मानित किया जाता है। इसके आलावा सभी विभागों के टॉपरों को भी सम्मानित किया जाता है। कुलसचिव ने बताया कि संभावना है कि राज भवन द्वारा नए साल में दीक्षांत समारोह आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान करेगी।

पांचवां दीक्षित समारोह 2023 में हुआ था आयोजित: बीएनएमयू में पिछला दीक्षांत समारोह 18 अगस्त 2023 को आयोजित हुआ था। तत्कालीन कुलपति डॉ. आरकेपी रमण के कार्यकाल में राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर के हाथों प्रमाण पत्र और उपाधि दी गई थी। जबकि 2022 में डॉ. आरपीपी रमण के कुलपति काल में ही कुलाधिपति फागू चौहान आए थे। बीएनएमयू में सबसे पहला दीक्षांत समारोह तत्कालीन कुलपति डॉ. बिनोद कुमार के कार्यकाल में 2015 में आयोजित किया गया था। जिसमे पहली बार राज्यपाल सह कुलाधिपति राम नाथ कोविद बीएनएमयू आए थे। जो बाद में राष्ट्रपति भी बने। डॉ. अवध किशोर राय के कुलपति काल में 2018 में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन बीएनएमयू के हाथों छात्रों को प्रमाण पत्र मिला था। जबकि 2019 में आयोजित दीक्षांत समारोह के अंतिम क्षण में कुलाधिपति का कार्यक्रम टल जाने के कारण कमिश्नर पहुंचे थे। 2024 में दीक्षांत समारोह के आयोजन होने की संभावना नहीं दिख रही है।

कोट

बीएनएमयू में दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर राजभवन से स्वीकृति मांगी गई है। नए साल में दीक्षांत समारोह का आयोजन होने की उम्मीद है।

डॉ. बिपिन कुमार राय, कुलसचिव, बीएनएमयू, मधेपुरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें