Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsBhupendra Narayan Mandal University Exam Schedule PG UG and M Ed Dates Announced

बीएनएमयू में विभिन्न कोर्सों की एक साथ शुरू होगी परीक्षा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में इस महीने कई पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होंगी। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 21 जनवरी से, स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 23 जनवरी से शुरू होगी। एमएड फर्स्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 10 Jan 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on

मधेपुरा निज प्रतिनिधि । भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में इस महीने परीक्षाओं का दौर चलेगा। एक साथ कई कोर्स की परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि सत्र नियमित करने को लेकर पीजी में नामांकन के जल्द बाद ही परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दिसंबर में ही होनी चाहिए। लेकिन एडमिशन में विलंब होने के कारण जनवरी में परीक्षा ली जाएगी। विश्वविद्यालय ने एक साथ तीन पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर दिसंबर दिसंबर 2024 की परीक्षा के लिए 13 से 16 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। जबकि विलंब शुल्क के साथ 17 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि 21 जनवरी है। उन्होंने बताया कि छात्रों के पंजीयन करने की तिथि 9 से 11 जनवरी तक की स्वीकृति प्रदान की गई है।

स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 23 जनवरी से होगी शुरू: बीएनएमयू में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (सीबीसीएस) के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी जारी कर दी गई है। विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 11 जनवरी से 15 जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। जबकि विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि 16 से 18 जनवरी तक रखी गई है। स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 23 जनवरी से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि स्नातक थर्ड सेमेस्टर में 10 जनवरी तक विद्यार्थियों के नामांकन की स्वीकृति दी गई है।

एमएड फर्स्ट सेमेस्टर में आज से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म : बीएनएमयू के मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा 2024 का परीक्षा फॉर्म 10 जनवरी से 12 जनवरी तक भराया जाएगा। विलंब शुल्क के साथ 13 से 15 जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। एमएड फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि छात्रों का परीक्षा का फॉर्म निर्धारित तिथि के अनुसार ऑनलाइन यूएमआईएस के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका का जल्द होगा मूल्यांकन: बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के जल्द बाद ही उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि फरवरी में रिजल्ट प्रकाशित कर दी जाएगी।

परीक्षा केंद्र का किया जा रहा है निर्धारण: बीएनएमयू के विभिन्न कोर्सों की परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण किया जा रहा है। जल्द ही परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर दी जाएगी। स्नातक थर्ड सेमेस्टर के लिए सर्वाधिक 21 केंद्र बनने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें