बीएनएमयू के खेल कैलेंडर में शामिल बॉल बैडमिंटन में सहभागिता के लिए कैम्प शुरू
बीएनएमयू के खेल कैलेंडर में शामिल बॉल बैडमिंटन में सहभागिता के लिए कैम्प शुरू मधेपुरा भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक पर
मधेपुरा। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् द्वारा वार्षिक अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में पहली बार नए खेल के रूप में बॉल बैडमिंटन को शामिल किया गया है। इससे पहले बॉल बैडमिंटन बिहार के पटना विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर में भी शामिल था। खेल में अधिक से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बॉल बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी और मधेपुरा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन कामेश्वर मध्य विद्यालय,परमानपुर, घैलाढ़ के खेल मैदान में लगातार बॉल बैडमिंटन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर का जायजा लेने के लिए बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार भी पहुंचे।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को भविष्य में खेल कोटा से यूनिवर्सिटी में नामांकन एवं विभिन्न सुविधाओं प्रदान करने के लिए अपने वरीय पदाधिकारीयों से पत्राचार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।