क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पुरीख टीम ने खोंन्हा टीम को हराया
भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गांव में आयोजित सात दिवसीय आदर्श क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बजरंग दल खोंन्हा और पुरीख टीम के बीच हुआ। बजरंग दल ने 135 रन बनाए, जबकि पुरीख टीम ने 15.3 ओवर...
घैलाढ़ संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गांव में सात दिवशीय आदर्श क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला बजरंग दल खोंन्हा टीम व पुरीख टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बजरंग दल खोंन्हा टीम 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 135 रन का स्कोर खड़ा किया ।लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी पुरीख टीम ने 15.3ओभर में 3 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया। पुरीख टीम के शिवम कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वही आदर्श क्रिकेट टूर्नामेंट सीरीज में खोंन्हा के खिलाड़ी अजीत कुमार ने 63 रन और 6 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज प्राप्त किया। विजेता टीम को महषि विधानसभा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर गौतम कृष्णा के द्वारा नगद 3100रु और ट्रॉफी प्रदान किया। जबकि उपविजेता टीम को जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर बीके आर्यन नगद 1100 रुपया एवं ट्रॉफी दिया।वही फाइनल मैच में अतिथियों का भतरंधा परमानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह आदर्श क्रिकेट क्लब के संस्थापक अशोक यादव के द्वारा साल देकर सम्मानित करते हुए कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट युवाओं में सामाजिक सोच को विकसित करने का मौका मिलता है वही क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर डॉ गौतम कृष्णा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है प्रोत्साहन देने की उन्होंने कहा कि युवा खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देकर प्रखंड का नाम रोशन करने का कार्य करें वहीं जिला परिषद प्रतिनिधि डॉक्टर बी के आर्यन ने कहा कि वह खेल के विकास के लिए हमेशा तत्पर है और आने वाले दिनों में खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों को लिखा जायेगा। मौके अंपायर विकास कुमार और अनिल पंडित सहित टूर्नामेंट के कार्यकर्ता आदर्श कुमार सोनू कुमार सुनील कुमार ओमप्रकाश पंडित समेत सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।