तस्कर और अपराधी पर नकेल कसने विशेष जांच अभियान
सिंहेश्वर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एएसपी प्रोवेन्द्र भारती ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान तीन दर्जन वाहनों से जुर्माना वसूला गया। एएसपी ने कहा कि पुलिस ने अपराधियों और शराब...
सिंहेश्वर । निज संवाददाता जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए एएसपी ने गुरुवार रात विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस अभियान में एएसपी प्रोवेन्द्र भारती समेत जिले के सदर थानाध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सिंहेश्वर थाना के थाना अध्यक्ष सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस मौके पर जांच वाहन चालक को जुर्माना लगाते हुए एएसपी ने कहा क्षेत्र में अपराधियों एवं शराब तस्करी पर नकेल कसने को पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई है। इसके तहत अपराधी व शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में सदर थानाध्यक्ष के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। सिहेश्वर मे अलग अलग जगहों पर एएसपी प्रोवेन्द्र भारती ने खुद से बाइक व कार की सघन जांच की। इस दौरान तीन दर्जन वाहन से जुर्माना वसूल किया गया। इस मौके पर कहा अपराधियों के धर पकड़ के साथ शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। अपराधियों पर नकेल कसने की जरूरत है। जांच के क्रम में अगर कोई भी संदेह के घेरे में आ रहा है, तो उसे तुरंत पकड़ कर पूछताछ किया जाए ताकि अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। वैसे लोगों पर भी नजर रखना है जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं। इस दौरान सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम, केडी यादव, राम दयाल सिंह, राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।