Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsANM Review Meeting Held at CHC to Enhance Healthcare Services

सभी एएनएम टीकाकरण सत्रों का नक्शा बनाएं.

कुमारखंड में सीएचसी सभा भवन में एएनएम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ वरुण कुमार ने एएनएम और सीएचओ को स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को नियमित सेवा देने, टीकाकरण सत्रों की योजना बनाने और रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 25 Dec 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on

कुमारखंड। सीएचसी सभा भवन में मंगलवार को एएनएम की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार ने की। उन्होंने कहा कि सभी एएनएम और सीएचओ अपने स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित रूप से मरीजों को सेवा प्रदान करें। सीएचसी प्रभारी ने सभी एएनएम को टीकाकरण सत्रों का नक्शा बनाने और समय पर केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया। डब्ल्यूएचओ के एफएम मोती कुमार झा और आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी एएनएम एचएमआइएस रिपोर्ट अपडेट कर जमा करें। उन्होंने बताया कि एएनएम और सीएचओ अंतरा इंजेक्शन अपने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी लगाएंगे। एएनएम को समय पर टीकाकरण कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया गया। सभी एएनएम और सीएचओ को ड्रेस कोड का पालन करने और केंद्र पर आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया। मौके पर बीसीएम प्रेमशंकर कुमार, बीएचएम बृजेश कुमार, अजीत गुप्ता, एएनएम ललिता कुमारी, मांडवी, प्रियंका कुमारी, सोनिका, स्नेहलता सोनी, गुंजन भारती, नीलम, नंदनी, अनीता कुमारी, रजनी कुमारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें