Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsAnger Erupts in Singheshwar as Car Driver Fleeing Police Custody After Fatal Accident

कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को किया प्रदर्शन

सिंहेश्वर में अनियंत्रित कार से पांच लोगों को रौंदने के आरोपी चालक के पुलिस हिरासत से फरार होने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने एनएच 106 को जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 17 Dec 2024 12:59 AM
share Share
Follow Us on

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार से पांच लोगों को रौंदने का आरोपी कार चालक के पुलिस हिरासत में फरार होने के मामले को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार को सड़क पर फूट पड़ा। आक्रोशित लोगोंे ने सोमवार को एनएच 106 को जाम कर पुलिस- प्रशासन के खलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोपी चालक साहित कार में सवार अन्य लोगों को भी ग्रामीणों ने गिरफ्त करने की मांग की। मालूम हो कि शनिवार को शाम के वक्त कमरगामा में दरवाजे पर धान समेट रहे पांच लोगों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया था। इस दुर्घटना में नानी और नातिन की मौके पर ही मौत हो गयी थी। हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार चालक बउआ कुमार पर अपने गुस्से का इजहार करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस हिरासत में उसे इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चालक को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दो दिन से अधिक बीतने के बावजूद उसे उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। चालक को गिरफ्तार नहीं किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह करीब 11 बजे कमरनगामा के पास एनएच 106 को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 106 पर बांस का जाफरी लगाकर आवागमन बाधित कर दिया। एनएच जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने समझा कर आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। अपनी मांगों को लेकर महिलाएं लोहिया, डेकची, झाडू लेकर महिलाएं सड़क पर प्रर्दशन करने लगी। बीडीओ आशुतोष कुमार और थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम के समझाने का भी आक्रोशित ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हुआ। इस बीच सदर एसडीएम संतोष कुमार और एएसपी प्रोवेन्द्र भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। कबीर अंत्येष्टी के तहत तीन- तीन हजार मृतक के परिवार को दिया गया। इसके अलबे डीलर से अनाज भी दिलवाया गया। इसके बाद आक्रोषित ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। करीब पांच घंटे बाद एनएच पर आवागमन बहाल हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें