Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsAlamnagar Town Council Meeting Discusses Development Projects and Community Support

सामान्य बोर्ड की बैठक में कई विकास कार्यों का खुलासा

आलमनगर नगर पंचायत में सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक हुई। मुख्य पार्षद गुड़िया देवी की अध्यक्षता में, कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने विकास कार्यों की योजना पर चर्चा की। सभी पार्षदों का सहयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 21 Jan 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
सामान्य बोर्ड की बैठक में कई विकास कार्यों का खुलासा

आलमनगर एक संवाददाता। नगर पंचायत सभागार में सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित हुई‌। आयोजित बैठक का अध्यक्षता मुख्य पार्षद गुड़िया देवी ने की। बैठक का संचालन कर रही कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने बताया कि कई विकास कार्यों का प्रारूप तैयार किया गया है। जिसे कार्य स्थल पर गंभीरता पूर्वक संचालन करने की जरूरत है। जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के सभी पार्षदों का एक रुकता और सहयोग की आवश्यकता है। जिससे विकास की गति को तीव्र किया जा सकता है। कई संचालित कार्यों में आवश्यक गति लाई गई है। गति आने से निर्माण कार्य को समय से पहले पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामान्य बोर्ड की बैठक में 15 लाख से कम लागत के विकास योजना को विभागीय रूप से कराने पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा स्वागत गेट लगाने, हाय मास्क लाइट लगाने, गणतंत्र दिवस की सफल संचालन, कचरा संग्रह हेतु टीपर और ट्राई साइकिल क्रय करने, सेक्शन मशीन, टेलर सहित ट्रैक्टर, स्टेनलेस स्टील वॉटर टैंकर, जेसीबी, वाटर स्प्रींक्लर क्रय करने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। समान बोर्ड की बैठक में सार्वजनिक जगहों पर शौचालय निर्माण आदि की बात भी रखी गई। बैठक में उपमुख्य पार्षद रानी देवी, लेखपाल आलोक मान व प्रकाश चक्रवर्ती, पार्षद रागिनी कुमारी, प्रीति देवी, ममता देवी, पार्वती देवी, प्रीति कुमारी, निशा मिश्रा, गुंजन कुमारी, पंकज कुमार शर्मा, सूरज पटेल, रजनीश कुमार, संतोष कुमार, कंचन कुमार, सुनील चौधरी आदि शामिल थे।

फोटो कैप्शन

1,2. आलमनगर नगर पंचायत सभागार में आयोजित सामान बोर्ड की बैठक में शामिल अधिकारी और जनप्रतिनिधि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें