पैक्स चुनाव के लिए 174 लोगों ने किया नामांकन
आलमनगर में पैक्स चुनाव के अंतिम दिन मंगलवार को 100 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा। कुल 174 नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए 42 और सदस्य पद के लिए 132 लोगों ने पर्चे भरे। अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने...
आलमनगर एक संवाददाता पैक्स चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों के लिए तीसरे व अंतिम दिन मंगलवार को 100 लोगों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा भरा। जबकि इस चुनाव के लिए कुल 174 लोगों ने अपना पर्चा भरा है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 42 और सदस्य पद के लिए 132 लोगों ने नामांकन पर्चे भरे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए नगर पंचायत आलमनगर में उत्तरी से अध्यक्ष पद के लिए दो और सदस्य पद के लिए सात लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है। वहीं पूर्वी से अध्यक्ष में पांच और सदस्य में 10 व दक्षिणी से अध्यक्ष में दो और सदस्य में 10 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है। जबकि बिषपट्टी से अध्यक्ष पद के लिए चार और सदस्य पदों के लिए 9 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा। बसनवाड़ा से अध्यक्ष में चार और सदस्य में 14, खुरहान से अध्यक्ष में एक और सदस्य में सात, बड़गांव से अध्यक्ष में दो और सदस्य में 11, ईटहरी से अध्यक्ष में तीन और सदस्य में नौ, नरथुआ-भागीपुर से अध्यक्ष में दो और सदस्य में 17, कुंजौड़ी से अध्यक्ष में तीन और सदस्य में 17, गंगापुर से अध्यक्ष में तीन और सदस्य में दो, किशनपुर-रतवारा से अध्यक्ष में पांच और सदस्य नौ और खापुर से अध्यक्ष में छह और सदस्य में 10 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है। नामांकन कार्य में बीडीओ के अलावा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह एमओ नरेंद्र कुमार, बीएओ धीरेंद्र कुमार सिंह, बीएसओ राकेश कुमार सहित प्रखंड के कर्मी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।