Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsAlamnagar Health Center Faces Allegations of Bribery in Family Planning Operations

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद की जा सकती है कार्रवाई

आलमनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक और कर्मचारी द्वारा नजराना मांगने की शिकायत मिली है। एसडीएम ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है। आरोप है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 21 Feb 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद की जा सकती है कार्रवाई

आलमनगर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजना का ऑपरेशन के लिए नजराना मांगने की शिकायत को एसडीएम एसजेड हसने गंभीरता से लिया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नजरराना मांगलने वाले चिकित्सक और कर्मचारी पर कार्रवाई हो सकती है। बताया गया कि सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर परिवार नियोजन का ऑपरेशन किया जा रहा है। ऑपरेशन के दौरान मंगलवार की रात परिजनों से ऑपरेशन में पत्थर निकालने के नाम पर एक चिकित्सक व कर्मचारी के द्वारा दो - दो हजार रुपए नजराना मांगने का आरोप लगाया गया। परिजनों द्वारा लगाए गए इस आरोप की पूर्व मुखिया सुबोध ऋषिदेव ने अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन से रुपया मांगने की शिकायत की। एसडीएम ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी रंजन सिंह और अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी की दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी। दोनों अधिकारियों ने आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मामले की जांच की। जांच में पांच परिजनों ने डॉ. मिलन व कर्मचारियों द्वारा दो-दो हजार रुपया मांगने की बात कही। जबकि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मिलन कहना है कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें फंसाने के लिए साजिश रचा गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उन पर मनगढंत आरोप लगाया जा रहा है। एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित डॉक्टर सहित अन्य के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रक्रिया की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें