Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsAlamnagar Elections Voter Turnout at 47 44 with Declining Interest

आलमनगर: पैक्स चुनाव में 47.44 प्रतिशत मतदान

आलमनगर में 10 पैक्सों के लिए 49 बूथों पर 47.44 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। आलमनगर दक्षिणी नगर पंचायत पैक्स में 59.62 प्रतिशत वोट डाले गए, जबकि कुंजौड़ी पैक्स में केवल 38.93 प्रतिशत मतदाता ही वोट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 2 Dec 2024 01:08 AM
share Share
Follow Us on

आलमनगर एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के 10 पैक्सों के लिए 49 बूथों पर 47.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिससे मतदाताओं में मतदान के प्रति अभिरुचि में गिरावट देखी जा रही है। मतदान में आलमनगर दक्षिणी नगर पंचायत पैक्स के लिए सर्वाधिक 59.62 प्रतिशत वोट डाले गए। जबकि कुंजौड़ी पैक्स के लिए न्यूनतम 38.93 प्रतिशत मतदाताओं ने हीं अपने मताधिकार का प्रयोग कर सका। निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि आलमनगर पैक्स चुनाव में कुल मतदाता 31055 में 14731 मतदाताओं ने वोट डाला। पैक्स चुनाव के लिए आलमनगर दक्षिणी पैक्स में कुल 1684 मतदाता में 1004 मतदाताओं ने वोट डाले। जबकि आलमनगर पूर्वी में कुल मतदाता 3541 में 1885 वोट, बसनवाड़ा में 3244 मतदाता में 1689 वोट, नरथुआ-भागीपुर में 1961 मतदाता में 991 वोट, बड़गांव में 2432 मतदाता में 1224 वोट, किशनपुर-रतवारा में 3458 मतदाता में 1685 वोट, खापुर में 3935 मतदाता में 1868 वोट, आलमनगर उत्तरी में 2532 मतदाता में 1103 वोट, ईटहरी में 3768 मतदाता में 1530 और कुंजौड़ी में कुल 4500 मतदाता में 1752 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें