दो दिनों में दस दुकानदारों पर कार्रवाई

बिहारीगंज। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई का दौर जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 13 May 2021 04:02 AM
share Share

बिहारीगंज। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई का दौर जारी है। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने दो दिनों में 10 दुकानों को सील कर दिया। बुधवार की सुबह मुख्य बाजार में जहां पांच दुकानों को सील कर दिया वहीं इससे पहले मंगलवार की शाम हथिऔन्धा पंचायत में पांच दुकानों को सील किया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि जरूरी सामान की दुकानों को केवल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। लॉकडाउन गाइड लाइन का जायजा लेने के क्रम में बुधवार को बिहारीगंज मुख्य बाजार में लॉकडाउन में कपड़ा, रेडिमेड, प्रिन्टिंग प्रेस, टेलर, बर्तन दुकान चोरी छिपे खोला गया था। वहीं मंगलवार की शाम हथिऔन्धा पंचायत में मिठाई और चाय, किराना, टेलर,पान और कॉस्मेटिक दुकान को सील करने की कार्रवाई की गयी। बीडीओ प्रकाश कुमार, सीओ नागेश कुमार मेहता, थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि मंगलवार को हथिऔंधा पंचायत में पांच दुकान और बुधवार को बिहारीगंज मुख्य बाजार में पांच दुकानों को सील किया गया है। अन्य चिन्हित दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान बीसीओ प्रभात कुमार, बीडब्लूओ सूरज कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें