Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsABVP to Host North Bihar Regional Conference in Purnia from December 29-31

अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन

पूर्णिया में 29 से 31 दिसंबर तक एबीवीपी का उत्तर बिहार प्रांत अधिवेशन आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में 36 सांगठनिक जिलों और विभिन्न विश्वविद्यालयों से एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं और शिक्षक प्रतिनिधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 27 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on

मधेपुरा निज प्रतिनिधि एबीवीपी के पूर्णिया में आयोजित होने वाले उत्तर बिहार के प्रांत अधिवेशन के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया। 29 से 31 दिसंबर तक पूर्णिया में परिषद का अधिवेशन होना है। इस अवसर पर परिषद् के विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि अधिवेशन में शामिल होने के लिए उत्तर बिहार प्रांत के 36 सांगठनिक जिले सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि एबीवीपी युवाओं में राष्ट्रप्रेम के प्रचार-प्रसार हेतु सक्रिय संगठन है। सीनेटर डॉ. रंजन यादव ने कहा कि इस अधिवेशन में मधेपुरा की अहम भागीदारी रहेगी। इसमें यहां से लगभग पचास प्रतिनिधि भाग लेंगे। मौके पर सौरभ यादव, डॉ. दिलीप कुमार दिल, नवनीत यादव, आमोद आनंद, नीतीश यादव, मनीष यादव एवं समीक्षा यदुवंशी, अंकित आनंद, बालकृष्ण कुमार, सत्यम कुमार, अंशु कुमार, रवि रंजन कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें