Hindi NewsBihar NewsMadhepura News25-Year-Old Biker Dies After Accident on NH 106 in Udakishunganj

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

उदाकिशुनगंज में रविवार रात एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए 25 वर्षीय बाइक चालक सत्यक कुमार की सोमवार शाम को अस्पताल में मौत हो गई। वह आलमनगर से उदाकिशुनगंज जा रहा था, तभी उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई। गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 18 Feb 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के एनएच 106 पर रविवार की रात सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाइक चालक की इलाज के दौरान सोमवार की शाम मौत हो गयी। घायल को प्राथमिक इलाज के बाद पीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। मृतक की पहचान आलमनगर थाना क्षेत्र के इटहरी, अमरपुर टोला, वार्ड छह निवासी स्व अनिल मंडल के पुत्र सत्यम कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी। बताया गया कि मृतक सत्यक रविवार की रात बाइक पर सवार होकर आलमनगर से उदाकिशुनगंज की ओर जा रहा था। बाइक अनियंत्रित हाकर सड़क किनारे पेड़ से टकराने के कारण वह करीब बीस गहरे गड्ढे में जा गिरा। राहगीरों की मदद से खून से लथपथ युवक को अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल हरैली पहुंचाया गया। चिकित्सक ने स्थिति की गंभीर देखते हुए उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की शाम उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पोस्मार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव के पहुंचते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें