बिहारीगंज में 22 फीसदी मिले संक्रमित मरीज
बिहारीगंज। प्रखंड क्षेत्र में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला...
बिहारीगंज। प्रखंड क्षेत्र में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार गहराती जा रही है। रविवार को बिहारीगंज पीएचसी में 44 लोगों की जांच में 15 लोग पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित पाये गए लोग बिहारीगंज, हथिऔन्धा पंचायत के बढ़ैया, राजगंज, तुलसिया, गमैल, लक्ष्मीपुर, बभनगामा पंचायत के विभिन्न वार्डों के निवासी बताए गए हैं। बताया गया कि पीएचसी के बाद जांच टीम को लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत भेजा गया जहां 25 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नहीं मिला। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार दास ने बताया कि रविवार को कुल 69 लोगों की जांच में 15 लोग पॉजिटिव आए। आरटीपीसीआर जांच के लिए 44 लोगों का सैंपल लिया गया। उन्होंने प्रखंड के आम ग्रामीणों को क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने को कहा है। वहीं, उन्होंने कोरोना की रोकथाम को लेकर लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रहने और मास्क का उपयोग करने और अपने हाथों को साफ रखने का आग्रह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।