Hindi NewsBihar NewsMadhepura News16 Engineering Students Secure 7 Lakh Package in Campus Placement by Rinex Technologies

इंजीनिरिंग कॉलेज के 16 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

सिंहेश्वर के इंजीनियरिंग कॉलेज के 16 छात्र-छात्राओं का रिनेक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में 7 लाख रुपये के पैकेज पर चयन हुआ। इस कैंपस प्लेसमेंट में 162 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 16 सफल हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 19 Jan 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on

सिंहेश्वर। निज संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज के 16 छात्र- छात्राओं का सात- सात लाख रुपये के पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट हुआ। रिनेक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए सत्र 2021-25 के छात्रों का इनसाइड सेल स्ट्रेटेजिस्ट के पद पर चयन हुआ। मालूम हो कि इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशिक्षण और नियुक्ति प्रकोष्ठ के द्वारा दो सप्ताह से कैम्पस प्लेसमेंट अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान असैनिक अभियन्त्रण के ददन कुमार, मो. ईशाद, यांत्रिक अभियंत्रण के नैंसी सिंह, रौशन कुमार, रेहान अहसान, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण के अभिषेक कुमार, श्रेया कुमारी, अफजल अहमद, पुष्पेश कुमार, शालिनी कुमारी, आरती कुमारी, पवन कुमार और कंप्यूटर विज्ञान अभियंत्रण के शिवराज आनंद, सैय्यद हमीद, आयशा अशरफ और दीपेन्द्र कुमार का कैंपस सेलेक्शन किया गया।

महाविद्यालय के प्रशिक्षण और नियुक्ति प्रकोष्ठ पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि इस कंपनी के प्लेसमेंट में कुल 162 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें से 16 बच्चे सफल हुए । उन्होंने बताया कि रिनेक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा बच्चों का चयन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में सामूहिक चर्चा एवं द्वितीय चरण में साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर चयन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, ज्वाइंट टीपीओ प्रो. प्रवीण कुमार और सभी शिक्षकों ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें