Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुरा136th Anniversary of Khagaria s Goshal Committee Celebrated with a Humor Poetry Conference

गोशाला मेला में हुआ भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

खगड़िया में 'गोषाला समिति' की 136वीं वर्षगांठ पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अनुमंडलाधिकारी अमित अनुराग ने उद्घाटन किया। कवियों ने दिवंगत कवि कैलाश झा किंकर को याद किया। कार्यक्रम में विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 22 Nov 2024 06:09 PM
share Share

खगड़िया। निज प्रतिनिधि श्री गोशाला समिति,खगड़िया' की 136'वीं वर्षगांठ पर'अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच',खगड़िया के बैनर तले रविवार की रात हास्य कवि सम्मेलन' का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के अनेक जिलों से आए कवियों ने भाग लिया।सर्वप्रथम अनुमंडलाधिकारी अमित अनुराग ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। मंच संचालन चर्चित संचालक शंकर कैमूरी ने किया।अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि गोशाला का यह कवि सम्मेलन काफी सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदेश निर्मल ने की। नंदेश निर्मल ने दिवंगत कवि कैलाश झा किंकर को याद करते हुए कहा कि उनके और मेरे द्वारा शुरू किया गया यह कवि सम्मेलन निर्बाध रूप से वर्ष 2000 से चलता आ रहा है। बाहर से आए हुए कवियों ने दिवंगत कवि कैलाश झा किंकर को याद करते हुए कहा कि जो मापदंड इस कवि सम्मेलन के लिए तय किए थे उसबपर यह कवि सम्मेलन हर बार खड़ा उतरता रहा है।विशिष्ट अतिथि के रूप में गोशाला समिति के सचिव प्रदीप दहलान उपस्थित थे। देर रात तक चले इस हास्य कवि सम्मेलन में श्रोता काफी रात तक बैठकर कवियों के कविताओं पर ठहाके लगाते रहे।बइस कवि सम्मेलन में शंकर कैमूरी (कैमूर) विनोद कुमार हंसौरा, (दरभंगा) अशांत भोला,( बेगूसराय), कामरान अल्वी, केकेवचौधरी, (पूर्णिया) अमर शंकर झा सुब्बा,( बेगूसराय), रामा मौसम, ( बेगूसराय), स्वराक्षी स्वरा, सुनील कुमार मिश्र, पुष्पा मिश्रा, रामकृष्ण आनंद,शंकरानन्द, डॉ सोहन कुमार सिंहा, सुमन शेखर,शशि शेखर,चंपा राय इत्यादि कवियों ने अपनी कविताओं से समा बांधा। इस कार्यकम के अंत में हिंदी भाषा साहित्य परिषद की महासचिव संध्या किंकर ने आए हुए सभी कवियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। गोशाला मेला समिति के सचिव प्रदीप दहलान की सुन्दर व्यवस्था में लोग देर रात्रि तक जमे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें