दो स्कूलों में 13 शिक्षक मिले अनुपस्थित

कोसी प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) तकीउद्दीन अहमद के औचक निरीक्षण के दौरान बुधवार को दो स्कूलों से 13 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। जबकि एक मिड्ल स्कूल में ताला लटका पाया गया। आरडीडीई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 28 Oct 2020 11:13 PM
share Share

कोसी प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) तकीउद्दीन अहमद के औचक निरीक्षण के दौरान बुधवार को दो स्कूलों से 13 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। जबकि एक मिड्ल स्कूल में ताला लटका पाया गया। आरडीडीई ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए बंद स्कूल में तैनात शिक्षकों और अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का एक_ एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है।

आरडीडीई डॉ. तकीउद्दीन अहमद साढ़े 11 बजे सोनाय अनूप प्लस टू स्कूल का निरीक्षण करने पहूंचे। मौके पर एचएम सहित 10 शिक्षक- शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाए गए। आरडीडीई ने बताया कि वे पूर्व के एचएम रामचंद्र यादव द्वारा स्कूल में की गयी कथित वित्तीय अनियमितता की जांच करने पहुंचे थे।

एचएम के नहीं रहने के कारण जांच से संबंधित कोई भी फाइल एचएम को नहीं दिखाया जा सका। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग पटना द्वारा इस मामले में उन्हें जांच पदाधिकारी बनाया गया है। फाइल नहीं मिलने के कारण वे वहां से निकल कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेकठी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद पाया गया। जबकि आदर्श मवि भानटेकठी में तीन शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।

दूसरी तरफ आरडीडीई डॉ. अहमद ने डीइओ ऑफिस का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नौंवी की पढ़ाई की स्थिति, कोर्ट केस में समय पर शपथ पत्र दायर करने, सेवांत लाभ निर्धारित समय पर देने का निर्देश डीईओ जगतपति चौधरी को दिया। मौके पर डीपीओ स्थापना केएन सादा सहित अन्य मौजूद रहे।

डीईओ ऑफिस में बुधवार को दस्तावेजों की जांच करते आरडीडीई। हिन्दुस्तान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें