Hindi Newsबिहार न्यूज़Lover went to meet his girlfriend in night people caught them and beat him up badly

रात में गर्लफ्रेंड से मिलने गए आशिक की शामत आई, लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी

पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज स्थित एक गांव में मंगलवार देर रात लोगों ने एक प्रेमी युगल को पकड़कर बंधक बना लिया। लोगों ने प्रेमिका के सामने ही प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। वे दोनों की शादी करने की फिराक में भी थे कि अचानक पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें छुड़ा लिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेतियाWed, 11 Dec 2024 03:58 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में रात को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाना एक आशिक के लिए महंगा साबित हो गया। लोगों ने प्रेमी को उसकी प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलते हुए पकड़ लिया। फिर उन्होंने युवक की जमकर धुनाई कर दी और उसकी प्रेमिका के साथ बंधक बना लिया। सुबह होने पर लोग दोनों की शादी करवाने को आमदा हो गए। तभी पुलिस पहुंच गई और प्रेमी-प्रेमिका को छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गई।

यह मामला नरकटियांगज में शिकारपुर थाना इलाके के गोखुला गांव का है। मंगलवार रात को प्रेम प्रसंग में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। धराए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर धुनाई के बाद बंधक बना दिया। प्रेमी बेलबनियां गांव का रहने का है। बताया जा रहा है कि गोखुला एक लड़की से उसका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। देर रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था, जहां लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि युवक और युवती को थाने लाया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें:शादी के 10 दिन बाद दुल्हन ने कर दिया कांड, दस लाख लेकर प्रेमी संग फरार

बुधवार सुबह दोनों के परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और बंधक बनाने की सूचना पर पुलिस गोखुला गांव पहुंची। जहां बंधक बने युवक व उसकी प्रेमिका को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण दोनों की शादी कराने की फिराक में थे। युवक के पिता ने घटना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र का सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। लड़की के परिजन को आवेदन देने को कहा गया है। हालांकि उन्होंने अभी शिकायत नहीं दर्ज कराई है। लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें