Hindi Newsबिहार न्यूज़lover had come to meet his married girlfriend Villagers caught red handed beat him and paraded him in the village

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी; ग्रामीणों ने रंगेहाथ दबोचा, पिटाई के बाद पूरे गांव में घुमाया

बेगूसराय के चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को गांववालों ने रंगेहाथों पकड़ लिया। फिर जमकर धुनाई कर दी, और पूरे गांव में घुमाया। पुलिस से भी ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की।

sandeep हिन्दुस्तान, बेगूसरायSun, 10 Nov 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के बेगूसराय जिले में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को गांववालों ने रंगेहाथों पकड़ लिया। फिर जमकर धुनाई कर दी, और पूरे गांव में घुमाया। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी दौड़ा लिया। हालांकि किसी तरह पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर थाने पहुंची और अब पूछताछ की जा रही है। घटना चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव की है। दरअसल गांव की रहने वाली विवाहित महिला से युवक का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी गांववालों को भी थी।

लेकिन रविवार को जब वो प्रेमी दूसरे गांव में विवाहिता से मिलने आया तो गांववालों ने उसे देख लिया और दोनों को घर में रंगे हाथ पकड़ लिया और प्रेमी की मौके पर ही पिटाई कर दी। और फिर पूरे गांव में घुमाया। जानकारी के मुताबिक महिला के पति ने सबसे पहले युवक को पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति देखा था। और उसका वीडियो भी बना लिया था। जिसके बाद गांववालों को बुलाया। और फिर उसकी धुनाई कर दी।

ये भी पढ़ें:भांजी का इश्क सह नहीं पाया मामा; आशिक को मार डाला, फिर मांगी 5 लाख की फिरौती

घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से बचाया। इस दौरान पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है। गांव में घटी ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें