बिहार के स्कूलों में प्रार्थना के दौरान लाउडस्पीकर अनिवार्य, शिक्षा विभाग का आदेश, जानें वजह
बिहार के स्कूलों में प्रार्थना के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल जरूरी कर दिया गया है। शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किया है। अभिभावक लाउड स्पीकर के जरिये स्कूलों के चेतना सत्र की गतिविधियां सुनेंगे। इससे वे स्कूल न आने वाले बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे।
शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग को अनिवार्य कर दिया है।विभाग ने इसको लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किया है। विभाग ने कहा है कि स्कूल में लाउडस्पीकर के रहते हुए भी इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान यह बातें सामने आई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने पत्र में जिलों को लिखा है कि अभिभावक लाउड स्पीकर के जरिये स्कूलों के चेतना सत्र की गतिविधियां सुनेंगे। इससे वे स्कूल न आने वाले बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे।
इससे बच्चे स्कूल समय पर पहुंचेंगे। साथ ही आसपास के गांव वाले स्कूलों में होने वाली गतिवधियों को जान सकेंगे। विभाग ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि चेतना सत्र में लाउड स्पीकर का उपयोग हर हाल में सुनिश्चित करें। यदि किसी स्कूल में लाउड स्पीकर नहीं है तो इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। लाउड स्पीकर खराब है तो उसे ठीक कराएं। दरअसल निरीक्षण के दौरान विभाग को पता चला है कि चेतना सत्र के दौरान अधिकतर स्कूलों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.