Hindi Newsबिहार न्यूज़Looks like they are planning for 2040 Santosh Suman taunt on Tejashwi mother sister respect scheme

लगता है 2040 की प्लानिंग कर रहे हैं; तेजस्वी की माई-बहिन मान योजना पर संतोष सुमन का तंज

तेजस्वी यादव की 2500 रुपए वाली माई बहिन मान योजना के ऐलान पर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है तेजस्वी 2040 में ऐसी योजना लाने की सोच रहे हैं। उन्हें अभी सोचने की नहीं बल्कि, घूमने की जरूरत है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 15 Dec 2024 03:28 PM
share Share
Follow Us on

बिहार चुनाव 2025 के मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की 2500 रुपए वाली माई बहिन मान योजना के ऐलान पर सियासत गर्मा गई है। बीजेपी उन्हें लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिला रही है। तो वहीं अब हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री और जीतन मांझी के बेटे संतोष संतोष सुमन ने तंज कसा है। उन्होने कहा कि लगता है तेजस्वी 2040 में ऐसी योजना लाने की सोच रहे हैं। उन्हें अभी सोचने की नहीं बल्कि, घूमने की जरूरत है।

संतोष सुमन ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है, यह सरकार सभी का ध्यान रखती है। तेजस्वी के लिए अच्छा होगा कि वो सैर पर निकल जाएं। अभी उन्हें सोचने की जरूरत नहीं है उन्हें घूमने की जरूरत है। वहीं वन नेशन, वन इलेक्शन के समर्थन में बोलते हुए संतोष सुमन ने कहा कि हम लोग इसके समर्थन में हैं. चुनाव के दौरान पैसों की खपत बहुत ज्यादा होती है. हमारी पार्टी ने लिखकर दिया था कि एक साथ चुनाव कराए जाएं।

ये भी पढ़ें:बिहार में में माई-बहिन पर घमासान, चिराग बोले- तेजस्वी NDA की नकल कर रहे

आपको बता दें शनिवार को दरभंगा में प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी। और कहा था कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई-बहिन मान योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए प्रति माह 2,500 रुपए दिए जाएंगे। जो सीधे उनके खाते में जाएंगे। जिसकी शुरूआत सरकार बनने के एक महीने के भीतर कर दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें