लालू यादव की दिल्ली एम्स में हुई सर्जरी, तबीयत खराब होने के बाद हुए थे भर्ती
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घाव का दिल्ली एम्स में ऑपरेशन किया गया है। तबीयत खराब होने के बाद वे बुधवार रात को पटना से दिल्ली आए थे और एम्स में एडमिट हुए थे।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की गुरुवार को दिल्ली एम्स में सर्जरी हुई। शरीर पर घाव होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। पटना के पारस अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्हें बुधवार शाम दिल्ली लाया गया था। दिल्ली एम्स में एडमिट होने के बाद विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। एम्स के डॉक्टरों ने लालू के घावों का ऑपरेशन किया है। फिलहाल उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है।
बताया जा रहा है कि आरजेडी सुप्रीमो के पीठ और हाथ पर घाव हो गए। इस वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। पहले तो राबड़ी आवास में ही डॉक्टर की देखरेख में इलाज कराया गया। बुधवार शाम को लालू यादव ने पटना से दिल्ली जाकर एम्स में इलाज कराने की बात कही।
बुधवार शाम को 4 बजे लालू यादव को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली आना था। लेकिन, फ्लाइट में सवार होने से पहले ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। वहां से उन्हें पटना के पारस अस्पताल ले जाया गया। पारस अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। सेहत में सुधार होने के बाद लालू यादव देर शाम की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार रात को अपनी पत्नी राबड़ी देवी एवं दो डॉक्टरों के साथ दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे वे एम्स गए। लालू को दिल्ली एम्स में एडमिट कर इलाज शुरू किया गया। लालू यादव डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की भी समस्या है। वहीं, उनकी हार्ट सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है। शरीर में घाव होने से उन्हें इंफेक्शन हो गया, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर इसका इलाज किया है।