गोलवलकर की आनुवंशिक औलादें अंबेडकर को नहीं मानती हैं; अमित शाह के बयान पर भड़के लालू यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गोलवलकर की आनुवांशिक औलादें अंबेडकर को नहीं मानती हैं। इसलिए उनकी भाषा से अंबेडकर के प्रति घृणा झलक रही है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर हमला बोला है। लालू ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि गोलवलकर की आनुवंशिक औलादें हमेशा से ही बाबा साहेब अंबेडकर को नहीं मानती हैं। इसलिए उनके शब्दों और शारीरिक भाषा से अंबेडकर के प्रति घृणा झलक रही है। लालू ने बीजेपी एवं आरएसएस से जुड़े लोगों को बंच ऑफ थॉट्स किताब का अनुचर बताया और कहा कि वे संविधान निर्माता अंबेडकर के विचार को नहीं अपना सकते, इसलिए अब वे उन्हें गाली दे रहे हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बीजेपी नेताओं को घेरा। उन्होंने कहा, “सामाजिक गैर बराबरी, असमानता, विषमता, छूआछूत, भेदभाव, घृणा एवं संविधान-दलितों-वंचितों और उपेक्षितों से नफरत तो संघी भाजपाइयों के खून में है। बाबा साहेब अंबेडकर के असल अनुयायी तो भाजपाइयों की तरफ देखते भी नहीं और अब अंबेडकर साहब को अपमानित करने के बाद भी अगर कोई प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा के साथ है तो इसका मतलब वो गोलवलकर, आरएसएस और भाजपाइयों के पूजक हैं।”
दरअसल, अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान मंगलवार को राज्यसभा में कहा था कि आजकल अंबेडकर का नाम लेना फैशन बन गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। शाह के इस बयान से सियासी हंगामा मचा हुआ है। आरजेडी की ओर से बुधवार को पटना में विरोध प्रदर्शन कर अमित शाह का पुतला भी फूंका गया।