ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
बड़हिया के डुमरी हॉल्ट के पास एक युवक का शव मिला। यह शव नगर परिषद बड़हिया के निवासी गंगा सागर राम के 25 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार का है। रेल पुलिस ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई...
बड़हिया। मोकामा किउल रेलखंड पर स्थित डुमरी हॉल्ट के समीप सोमवार को एक युवक के शव को देखा गया। जिसकी जानकारी पर पहुंचे रेल पुलिस बल द्वारा डाउन लाइन पर स्थित रेल पोल संख्या 431/28 के पास से शव को बरामद किया गया। जिसकी पहचान नगर परिषद बड़हिया के वार्ड संख्या दो (तारतर) निवासी गंगा सागर राम के 25 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई। इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किसी ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये लखीसराय भेज दिया गया है। मामले की आवश्यक जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।