Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsYoga Class Inspection by Patanjali Yogpeeth in Singhaul Bihar

शिविर के माध्यम से ग्रामीण को कराया योगाभ्यास

शिविर के माध्यम से ग्रामीण को कराया योगाभ्यास

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 16 Feb 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
शिविर के माध्यम से ग्रामीण को कराया योगाभ्यास

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चानन प्रखंड के सिंघौल तेतरिया गांव में शनिवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जिला शाखा के सहयोग से संचालित योग कक्षा का मुख्य योग शिक्षक सह जिला प्रभारी किसान समिति आंनदी मंडल के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। सुनील स्वाभिमानी राज्य प्रभारी दक्षिण बिहार, अरविन्द कुमार भारती जिला कोषाध्यक्ष, आनंदी मंडल जिला प्रभारी किसान समिति, तुलसी यादव सिंघौल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। अरविंद कुमार भारती कोषाध्यक्ष, आनंदी मंडल योगाचार्य और राज्य प्रभारी स्वामी सुनील स्वाभिमानी ने क‌ई आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराया और योगाभ्यास से अनेक बीमारी के इलाज के बारे में बताया। सोनू कुमार ने आगत अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में करे योग रहे निरोग को आधार मानते हुए समस्त संसार को रोग मुक्त करने हेतु परम पूज्य स्वामी रामदेव के आकांक्षा को पूर्ण करने का संकल्प लिया गया। देशहित और सनातन धर्म की रक्षा करने का शपथ लिया गया। आनंदी प्रसाद यादव समाज सेवी, प्रमोद कुमार, रामाशीष कुमार, नेवाजी यादव, देव कुमार यादव, टुनटुन यादव, संटु कुमार, विकास कुमार, काजल कुमारी, डॉ कमलेश कुमार, सौरभ कुमार, चेथरू यादव, ब्रह्मदेव यादव, अनिल वर्मा एवं रामचन्द्र यादव का सराहनीय भूमिका रहा। योग प्रशिक्षक को प्रत्येक वर्ष पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में स्वामी रामदेव के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। गरीब और असहाय लोग के लिए योग काफी उपयोगी है। जो लोग बीमारियों के ईलाज में अधिक रुपए खर्च नहीं कर सकते हैं। उनके लिए इंटीग्रेटेड योग काफी उपयोगी है। योग से शरीर को स्वस्थ रखने और बीमारी से बचने की क्षमता बढ़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें