लखीसराय : किऊल नदी में खनन में लगे मजदूर की बालू से दबकर मौत
लखीसराय के किऊल थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह खैरी किऊल नदी में बालू खनन के दौरान एक मजदूर की बालू में दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पुलिस तीन घंटे बाद...
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किऊल थाना क्षेत्र के घोषीकुंडी गांव के पास खैरी किऊल नदी में बुधवार की सुबह बालू खनन में लगे मजदूर की बालू में दबकर मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह लगभग पांच बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान तेतरहट थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी विनोद यादव के 28 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ घोलटन कुमार के रूप में हुई है। हालांकि किऊल एवं तेतरहट थाना क्षेत्र के बीच का मामला होने के विवाद के कारण घटना के तीन घंटे से ज्यादा समय के बाद तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। आखिरकार किऊल थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कोरम पूरा किया। मजदूर की मौत को लेकर परिजन द्वारा केस दर्ज नहीं कराया गया। पुलिस प्रशासन एवं खनन विभाग ने बालू व मिट्टी गिरने से दबकर मजदूर की मौत की पुष्टि की।
सूत्रों के अनुसार, बालू खनन माफिया मृतक के परिजन को विश्वास में लेकर मामले को रफा-दफा करने के प्रयास में जुटे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, मजदूर की मौत अवैध खनन में लगे जेसीबी चालक की लापरवाही से बताई जा रही है। मृतक की पहचान तेतरहट थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी विनोद यादव के 28 वर्षीय पुत्र घोलटन कुमार के रूप में हुई है। तीन घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये। मृतक के साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद गड्ढे से शव को बाहर निकाला।
इस संबंध में एसडीपीओ शिवम कुमार ने कहा कि घटना स्थल पर किऊल थाना की पुलिस गई थी। विस्तृत कार्रवाई खनन विभाग की ओर से की जा रही है। वहीं जिला खनिज विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि संवेदक द्वारा बतलाया गया कि रात में खनन का कार्य नहीं किया जाता है। इसलिए उनके घाट पर बालू खनन के दौरान घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पूर्व में उक्त स्थल पर नीचे से बालू काटा गया था। इसी बीच मजदूर नदी किनारे अवैध खनन करने पहुंचा, जिस दौरान मिट्टी गिरने से दबकर उसकी मौत हो गई। विभाग विस्तृत जांच कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।