बाइक सवार महिला सड़क पर गिरकर घायल
बाइक सवार महिला सड़क पर गिरकर घायल
बड़हिया, ए.सं.। नगर स्थित नागवती स्थान के रास्ते नवोदय विद्यालय को एनएच 80 से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में रविवार को बाइक सवार एक महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। जिसे स्वजनों द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उनका समुचित इलाज किया गया। महिला की पहचान हलसी थाना क्षेत्र की बहछा निवासी कंचन सिंह की पत्नी ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई। जानकारी अनुसार बाइक सवार महिला परिजन के साथ मां जगदंबा मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने बच्चे से मिलने नवोदय विद्यालय जा रही थी। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर वह बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गई। इलाज बाद महिला को स्वजनों के साथ घर भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।