Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायWine was being brought inside the fenugreek sago

मेथी के साग के भीतर लायी जा रही थी शराब

मेथी के साग की टोकरी में छिपाकर झारखंड से शराब लेकर आ रहा तस्कर पकड़ा गया। पकड़ा गया तस्कर शंभु साव (66वर्ष) पटना जिले के बख्तियारपुर का रहने वाला...

हिन्दुस्तान टीम लखीसरायFri, 22 Dec 2017 11:06 PM
share Share

मेथी के साग की टोकरी में छिपाकर झारखंड से शराब लेकर आ रहा तस्कर पकड़ा गया। पकड़ा गया तस्कर शंभु साव (66वर्ष) पटना जिले के बख्तियारपुर का रहने वाला है।

किऊल जीआरपी ने शुक्रवार की सुबह 15027 अप हटिया- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस से पकड़ा है। जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए झारखंड से मेथी के साग की टोकरी में शराब छिपाकर ला रहा था। तलाशी के दौरान देसी शराब की 100 पाऊच एवं विदेशी शराब की तीन बोतल बरामद की गयी। तस्कर को जेल भेज दिया गया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हर दिन किऊल में ट्रेनों की जांच होती है।

नीचे शराब ऊपर टमाटर का बोरा, पकड़ा गया : कबैया पुलिस ने जमुई मोड़ के समीप से शुक्रवार की दोपहर गुप्त पिकअप वाहन से 871 लीटर विदेशी शराब पकड़ी। शराब के साथ पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर चालक मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा थाना के रामपुर जयपाल गांव के निवासी शंभू सिंह को भी गिरफ्तार किया। एसआई पप्पन कुमार के नेतृत्व में पिकअप वाहन लदी शराब को पकड़ा गया। पुलिस को भनक नहीं लगे इसीलिए नीचे रॉयल स्टेग शराब की कार्टन तो उपर से टमाटर लदा था। वाहन चेकिंग के दौरान कबैया पुलिस को सफलता मिली। कबैया पुलिस ने बताया कि नव वर्ष में जश्न मनाने को लेकर शराब माफियाओं के द्वारा शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी। पुलिस नई उत्पाद नीति के तहत केस दर्ज कर शराब माफियाओं के तहकीकात में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें