Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायWater Life Greenery Day Celebrated in Lakhisarai District

नुक्कड़ नाटक से जल जीवन हरियाली को लेकर किया जाएगा जागरूकता

नुक्कड़ नाटक से जल जीवन हरियाली को लेकर किया जाएगा जागरूकता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 6 Nov 2024 01:49 AM
share Share

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन मंगलवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जल-जीवन-हरियाली प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित किया जाता है। दिवस पर जल जीवन हरियाली अंतर्गत जागरूकता का प्रचार प्रसार पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा संबोधन किया गया। उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाता है, होर्डिंग एवं फ्लेक्स के माध्यम से जल जीवन हरियाली का प्रचार-प्रसार। जल जीवन हरियाली दिवस का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम, जिला प्रशासन के फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम इत्यादि के माध्यम, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस के बीच जल जीवन हरियाली के लिए जागरूकता फैलाई जाती है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय, लखीसराय में नेट मीटरिंग के अंतर्गत 5 किलो वाट का सोलर पैनल लगाया गया। जल जीवन हरियाली अभियान बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका शुभारंभ 2 अक्टूबर 2019 को गांधी जयंती के दिन हुआ था। इस अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए बिहार सरकार के 15 विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। इस अभियान का मकसद जलवायु परिवर्तन के खराब प्रभावों को कम करना है। सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित करके अतिक्रमण मुक्त करना। सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार करना, सार्वजनिक कुओं को चिह्नित करके उनका जीर्णोद्धार करना, सार्वजनिक कुओं के किनारे सोखता या रिचार्ज की संरचना बनाना, छोटी-छोटी नदियों और नालों में चेक डैम बनाना, पहाड़ी क्षेत्र में जल संग्रहण के लिए संरचनाएं बनाना, नए जल स्रोतों का निर्माण करना, अधिशेष नदी जल को जल की कमी वाले क्षेत्रों में ले जाना, भवनों में छत पर वर्षा जल संचयन के संरचना बनाना, पौधशाला बनाना और वृक्षारोपण करना, वैकल्पिक फसलें उगाना, टपकन सिंचाई करना, जैविक खेती करना, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाना और ऊर्जा बचाना, जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान चलाना। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद एवं अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें