शहर में लगा प्याऊ बनी शोभा की वस्तु
शहर में लगा प्याऊ बनी शोभा की वस्तु

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आम लोगों की प्यास बुझाने के लिए चार दिन पूर्व नगर परिषद के सौजन्य से शहर के कई स्थानों पर प्याऊ लगाए गए थे। शुरुआत में दो दिन तक इन प्याऊ में पानी उपलब्ध रहा, लेकिन अब हालात यह हैं कि घड़ों में पानी तक नहीं है। लोग प्यास बुझाने की आस में पहुंचते हैं, लेकिन निराश होकर वापस लौट जाते है। प्याऊ अब केवल एक शोभा की वस्तु बनकर रह गया है, जो नगर परिषद की कार्यशैली और जनता के प्रति उसकी संवेदनहीनता को दर्शाता है। भीषण गर्मी में जहां लोगों को ठंडा पानी मिलना चाहिए, वहां खाली घड़े और सूने स्टैंड नजर आते हैं। यह स्थिति तब और चिंताजनक हो जाती है जब इन प्याऊ के पास आकर लोग ग्लास से पानी पीना चाहते है लेकिन पानी नही निकलता। व्यस्त चौक-चौराहों पर लगे प्याऊ के पास बिना पानी के ये प्याऊ लोगों के लिए मजाक बन गए हैं। नप पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि प्याऊ में नप के द्वारा टंकी से पानी पहुंचाया जाता है। इन दिनों आंधी के कारण कार्य में परेशानी हुई गर्मी होते ही पानी उसमें पहुंचा दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।