Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायVoting Scheduled for PACS Chairpersons in Surya Garh on November 26

लखीसराय : 24 बूथों पर पैक्स चुनाव में पांच रंगों के मतपत्र का होगा उपयोग

सूर्यगढ़ा में 26 नवंबर को विभिन्न नौ पंचायत पैक्सों के अध्यक्षों के लिए मतदान होगा। मतदाता 24 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगे। 27 नवंबर को मतगणना पंसस भवन में होगी। रविवार को मतदान सामग्री का वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 23 Nov 2024 11:34 PM
share Share

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। आगामी 26 नवंबर को प्रखंड के विभिन्न नौ पंचायत पैक्सों के अध्यक्षों व कुछ कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए मतदाता 24 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। आगामी 27 नवंबर को प्रखंड कार्यालय के पंसस भवन में मतगणना का कार्य किया जाएगा। इस बीच रविवार को प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों व पदाधिकारियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण अंबेडकर सभा भवन में किया जाएगा। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मंजुल मनोहर मंजुल ने पुष्टि की। प्रधान सहायक की अगुवाई में अन्य व्यवस्था की जा रही है।

विभिन्न कोषांगों का गठन कर लिया गया है। वाहनों की व्यवस्था रविवार से करने की बात की गई। इस बीच राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा निर्देश पत्र भी भेजा गया है। मतदाताओं से अपना वोट भलीभांति समझ कर वोट देने का निर्देश दिया गया है। पांच तरह के मतपत्र होंगे। लाल रंग का मतपत्र अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए है। आसमानी रंग का मतपत्र अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित ज जाति जाति के एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरूष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के लिए, सफेद रंग अति पिछड़ा वर्ग के कार्यसमिति के दो पदो के लिए, हरा रंग पिछड़ वर्ग के दो सदस्यों के लिए तथा नारंगी रंग का मतपत्र सामान्य कोटि के पांच पदों के लिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें